1000291951

Jamshedpur: ईद मिलादुन्नबी के मौके पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने ब्लड डोनेशन कैंप का किया आयोजन, 151 लोगो ने किया रक्तदान…

खबर को शेयर करें
1000291951

Jamshedpur news: 5 सितंबर शुक्रवार को मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित आजाद मैरिज हॉल में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर एक खास ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया। इस खास मौके पर MGM अस्पताल के 18 डॉक्टरों ने भी हिस्सा लिया जिनमें जूनियर, सीनियर और सुपर सीनियर स्तर के डॉक्टर शामिल थे। खास तौर पर इस ब्लड डोनेशन कैंप में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

1000291937

इस शिविर में कुल 151 लोगो ने रक्तदान कर इसे कामयाब बनाया।

1000291934

यह कैंप पिछले चार साल से हर ईद मिलादुन्नबी पर आयोजित किया जा रहा है और स्थानीय लोग तथा आसपास के निवासी इस नेक पहल में हर साल बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

1000291927

ईद मिलादुन्नबी को हर कोई अपने-अपने तरीके से मनाता है। कोई रोज़ा रखता है तो कोई जुलूस में शामिल होता है और कुछ लोग नेक काम करके दिन को खास बनाते हैं। ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट भी इसी तरह का एक उदाहरण है जो इस दिन ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करके लोगों की मदद करती है और समाज में सेवा का संदेश देते हुए नबी की सुन्नत को आम करने की कोशिश करती है