Jamshedpur: सीतारामडेरा में नाबालिग लड़की का अपहरण, जान-पहचान के युवक पर मामला दर्ज…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में 13 साल की नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाए जाने का मामला सामने आया है। घटना 3 सितंबर की सुबह लगभग 11 बजे की बताई जा रही है। परिजनों ने बच्ची की खोजबीन की लेकिन सफलता नहीं मिलने पर 5 सितंबर को मामला थाने तक पहुँचाया।
पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले भुइयांडीह ह्यूम पाइप निवासी 35 वर्षीय पिंटू अधिकारी को आरोपी बनाया है। दोनों परिवारों के बीच पहले से जान-पहचान थी जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने नाबालिग को अपने साथ भगा लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले के दर्ज होने के समय आरोपी का मोबाइल फोन चालू था लेकिन बाद में उसने फोन स्विच ऑफ कर दिया जिससे पुलिस की जांच में कठिनाई आई। फिलहाल आरोपी की लोकेशन ट्रैक करने के प्रयास जारी हैं।
सीतारामडेरा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग को बरामद किया जाएगा। बरामदगी के बाद पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा और न्यायालय में उसका बयान दर्ज कराया जाएगा।

