IMG 20250905 WA0046
|

जमशेदपुर में वर्धमान ज्वेलर्स लूटकांड का हुआ पर्दाफाश…

खबर को शेयर करें

जमशेदपुर: जमशेदपुर पुलिस ने सोनारी थाना क्षेत्र के गुदड़ी बाजार स्थित वर्धमान ज्वेलर्स में हाल ही में हुई बड़ी लूटकांड की गुत्थी सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस को घटनास्थल से बरामद एक मोबाइल फोन ने महत्वपूर्ण सुराग दिया। इसी मोबाइल के आधार पर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया और कुल छह लोगों को हिरासत में लेने में सफलता पाई।पुलिस सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों में इस लूट की साजिश रचने वाला मुख्य मास्टरमाइंड भी शामिल है। लुटेरों ने बाइक से वर्धमान ज्वेलर्स में धावा बोला था और लूट की घटना को अंजाम देने के बाद भाग निकले। घटना के बाद पुलिस लगातार सुराग तलाश रही थी।पुलिस ने जब मोबाइल की जांच की तो कॉल डिटेल्स और लोकेशन से कई अहम कड़ियां जुड़ गईं।

इसके अलावा, घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर आरोपियों की गतिविधियों का मिलान किया गया। इसी आधार पर पुलिस ने पूरे गिरोह को चिह्नित किया।एसएसपी के निर्देश पर इस मामले में एक विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन किया गया है। एसआइटी की त्वरित कार्रवाई के चलते आधे अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि बरामद गहनों और लूट की पूरी रकम तक पहुंचने के लिए जांच अभी जारी है।

फिलहाल 50 फीसदी सफलता पुलिस को मिल चुकी है और जल्द ही बाकी अपराधियों को भी पकड़ा जाएगा।एसएसपी ने कहा कि घटनास्थल से बरामद मोबाइल फोन ने जांच में अहम भूमिका निभाई है। इस आधार पर छह अपराधियों को पकड़ा गया है। लूटकांड में शामिल बाकी लोगों की तलाश जारी है और जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस बड़ी सफलता के बाद जमशेदपुर पुलिस ने दावा किया है कि शहर में बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं पर रोक लगेगी और व्यापारी वर्ग को सुरक्षा का भरोसा मिलेगा।