Jamshedpur : टेल्को कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी, गोलमुरी थाना में मामला दर्ज…

Jamshedpur news: टेल्को कंपनी में स्थायी नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित गालूडीह के नामदा बस्ती निवासी गोपाल कृष्ण सिंह ने इस संबंध में गोलमुरी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत के अनुसार, टेल्को गुलमोहर स्कूल के पीछे क्रॉस रोड नंबर-4 निवासी जगदंबा सिंह और उनकी पत्नी वंदना देवी ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर अलग-अलग किस्तों में 1 जनवरी 2023 से 1 जनवरी 2025 तक कुल 20 लाख रुपये लिए। आरोपियों ने भरोसा दिलाया था कि वे टेल्को कंपनी में स्थायी नौकरी दिला देंगे।
पीड़ित का कहना है कि तय समय बीत जाने के बाद भी न तो नौकरी मिली और न ही रुपये लौटाए गए। बार-बार रकम मांगने और आश्वासन देने के बावजूद जब वादा पूरा नहीं हुआ तो पीड़ित ने पुलिस का सहारा लिया।
फिलहाल गोलमुरी पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आम लोगों से अपील की गई है कि नौकरी दिलाने के नाम पर किसी को भी रुपये देने से पहले पूरी तरह जांच-पड़ताल जरूर करें।

