1000291572

Jamshedpur : जुगसलाई पुलिस की बड़ी सफलता, खरकई नदी ब्रिज के पास हथियार सहित दो युवक गिरफ्तार…

खबर को शेयर करें
1000291572
Oplus_131072

Jamshedpur news: जुगसलाई थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए खरकई नदी ब्रिज के पास से दो युवकों को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवकों की योजना किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की थी।

सूचना मिलने पर एसएसपी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया और जुगसलाई थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी कर दोनों युवकों को धर दबोचा गया। पुलिस ने उनके पास से दो स्वचालित पिस्टल, जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद किए हैं।

गिरफ्तार युवकों में अभिषेक सिंह बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू का रहने वाला है जबकि दूसरा गणेश रजक जुगसलाई थाना क्षेत्र के शिवघाट का निवासी है। पुलिस ने बताया कि अभिषेक सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है।

फिलहाल दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।