युवाओं का भविष्य बचाने के लिए ऑनलाइन गेमिंग पर नया कानून : पीएम मोदी…

Azad Reporter desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने युवाओं और परिवारों को सुरक्षित रखने के लिए ऑनलाइन गेमिंग को नियंत्रित करने वाला नया कानून लागू किया है। उन्होंने साफ किया कि गेमिंग अपने आप में बुरी चीज नहीं है लेकिन ऑनलाइन जुआ युवाओं और परिवारों को बर्बाद कर रहा था इसलिए यह कदम उठाना जरूरी था।
राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों से संवाद करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि ऑनलाइन गेमिंग प्रचार और विनियमन अधिनियम, 2025 का मकसद छात्रों और परिवारों को लत, आर्थिक शोषण और हिंसक सामग्री से बचाना है।
इस कानून के तहत सभी तरह के ऑनलाइन मनी गेम्स पर रोक लगाई जाएगी जबकि ई-स्पोर्ट्स और सकारात्मक ऑनलाइन गेम्स को प्रोत्साहित किया जाएगा।

