1000291093

Jharkhand: कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद की दौड़ में 70 दावेदार, ओबीसी नेता को मिल सकता है मौका…

खबर को शेयर करें
1000291093

Jharkhand: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के नए जिलाध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गुरुवार को बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में हुई बैठक में करीब 70 नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की। बैठक में जिला प्रभारी अनंत पटेल और बलजीत सिंह वेदी समेत वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

दावेदारी पेश करने वालों में टिमकेन वर्कर्स यूनियन के महामंत्री विजय यादव, प्रदेश महासचिव राकेश साहू, जिप सदस्य डॉ. परितोष, धर्मेंद्र सोनकर, प्रिंस सिंह, विजय यादव, ज्योति मिश्रा, अवधेश सिंह, प्रमोद साव, कामेश्वर प्रसाद, मनोज साहू, रंजीत साहू, आयुष गुप्ता, अशोक साहू, गौतम गुप्ता समेत कई नेता शामिल हैं।

राकेश साहू ने बैठक में कहा कि पिछले 20 वर्षों से एक ही जाति के लोगों को जिलाध्यक्ष बनाया जा रहा है जिससे गलत संदेश जा रहा है। वहीं डॉ. परितोष ने ओबीसी समाज की संख्या पर जोर देते हुए कहा कि जिले में कुल 22 से 23 लाख मतदाताओं में से करीब 9 लाख ओबीसी समाज के हैं इसलिए इस बार ओबीसी समाज से जिलाध्यक्ष बनाया जाना चाहिए।

परितोष ने अपने लंबे संगठनात्मक अनुभव और युवाओं से जुड़ाव का हवाला देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा ओबीसी चेहरों को आगे लाने से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में नया उत्साह आएगा और भाजपा को हराने की राह आसान होगी।

इस तरह कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद की दौड़ में बड़ी संख्या में दावेदार सामने आए हैं लेकिन इस बार ओबीसी नेता की लॉटरी लगने की संभावना सबसे अधिक मानी जा रही है।