गोड्डा एनकाउंटर!! सूर्या हांसदा की मौत पर हाईकोर्ट में याचिका, मां और पत्नी ने की CBI जांच की मांग…

Jharkhand: गोड्डा में हुए सूर्या हांसदा एनकाउंटर को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। सूर्या हांसदा की पत्नी सुशीला और मां नीलमुनि मुर्मू ने इस मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।
याचिका में मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी, गोड्डा और देवघर के एसपी सहित कई अधिकारियों को प्रतिवादी बनाया गया है। परिवार का आरोप है कि राजनीतिक बदले की वजह से सूर्या की हत्या की गई है।
मामला 11 अगस्त का है जब पुलिस ने गोड्डा जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र के ललमटिया धमनी पहाड़ में मुठभेड़ में सूर्या हांसदा को मार गिराया था। परिजनों का कहना है कि सूर्या की पहले देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी हुई थी और इसके बाद उसे एनकाउंटर में मार दिया गया।
सूर्या हांसदा का कई राजनीतिक दलों से संबंध रहा था। वह बोरियो विधानसभा से चार बार चुनाव लड़ चुका था। 2009 और 2014 में उसने झारखंड विकास मोर्चा से, 2019 में भाजपा से और 2024 में जेएलकेएम के टिकट पर चुनाव लड़ा था। भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर उसने 2024 में पार्टी छोड़ दी थी।
सूर्या पर साहिबगंज और गोड्डा जिले के कई थानों में आपराधिक मामले भी दर्ज थे। बावजूद इसके परिजनों का आरोप है कि राजनीतिक दुश्मनी के चलते उसकी हत्या की गई है। अब इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की जा रही है।


