1000291040

Jamshedpur: मानगो से निकला ऐतिहासिक जुलूस-ए-मोहम्मदी, उलेमा की अगुवाई में लाखों की शिरकत…

खबर को शेयर करें
1000291040

Jamshedpur news: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर जमशेदपुर में मानगो से ऐतिहासिक जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। इस जुलूस की शुरुआत गांधी मैदान से हुई जिसमें उलेमा-ए-किराम और मस्जिदों के इमाम नात पढ़ते हुए सबसे आगे बढ़ रहे थे।

जुलूस में मुस्लिम समाज के लाखों लोग शामिल हुए। मोटरसाइकिल और ट्रकों का लंबा काफिला भी जुलूस में नजर आया। पहला पड़ाव साकची आमबागान मैदान पर रहा जहां उलेमा ने तकरीर पेश की। इसके बाद जुलूस धातकीडीह सेंट्रल मैदान पहुंचकर संपन्न हुआ।

जुलूस में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह शिविर लगाकर लंगर, फल और खाद्य सामग्री का वितरण विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों की ओर से किया गया।