1000290346

टाटा स्टील सुरक्षा कर्मियों ने बिष्टुपुर स्क्रैप टाल से अतिक्रमण हटाया, चोरी का फेरो नियोबियम बरामद…

खबर को शेयर करें
1000290346

Jamshedpur news: जमशेदपुर के बिष्टुपुर में टाटा स्टील के सुरक्षा कर्मियों और एंटी-इंक्रोचमेंट सेल ने जमशेदपुर पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त छापामारी की। यह कार्रवाई खरकई नदी के किनारे स्थित राजू जायसवाल के स्क्रैप टाल में की गई।

जांच के दौरान पता चला कि टाटा स्टील के अंदर से चोरी किए गए फेरो नियोबियम और फेरो शाट्स इस स्क्रैप टाल में रखे जा रहे थे। इस छापामारी में 30 किलो फेरो नियोबियम बरामद किया गया जिसकी कीमत 59,400 रुपये बताई जा रही है। साथ ही 22 किलो फेरो शाट्स भी जब्त किए गए जिनकी कीमत 880 रुपये है।

बरामद सामानों की कुल कीमत लगभग 60,280 रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने सभी सामानों को जब्त कर लिया। इसके बाद टाटा स्टील के सुरक्षा कर्मियों ने मिलकर टाल से अतिक्रमण हटाया और वहां बनाए गए सीजी शीट की चारदीवारी को तोड़ा। राजू जायसवाल को एरिया खाली करने का आदेश दिया गया है।