Jamshedpur: टीचर्स मिट अवॉर्ड सेरेमनी का हुआ आयोजन, जमशेदपुर के वरिष्ठ पत्रकार शाकिर अज़ीमाबादी को दिया गया स्पेशल अवार्ड…

खबर को शेयर करें
1000290258

Jamshedpur news: आज 4 सितंबर गुरुवार को जमशेदपुर के मानगो के जवाहरनगर रोड नंबर 13A में ऑल इंडिया आइडियल टीचर्स एसोसिएशन उर्फ़ AIITA और MS ITI के सहयोग से टीचर्स मिट अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में शिक्षकों को उनके काम और योगदान के लिए सम्मानित किया गया। अवार्ड पाने वालों में आमिर फिरदौसी, नदीम अख्तर, प्रसंता पॉल, अब्दुल रहीम, मोहम्मद सलाहुद्दीन, प्रमानंद पांडे शामिल है

इस मौके पर एक खास अवार्ड कौमी तंज़ीम के ब्यूरो चीफ शाकिर अजीमाबादी को दिया गया।

मुख्य अतिथि के तौर पर AIITA झारखंड के प्रेसिडेंट डॉ. सरफराज आलम, सेक्रेटरी सकील अंजुम और मेंबर मुईज़ अख्तर व नकीब अहमद मौजूद रहे। डॉ. आलम ने कहा कि शिक्षक समाज को सही दिशा देने में बड़ी और अहम जिम्मेदारी निभाते हैं।

इस मौके पर MS ITI के डायरेक्टर खालिद इकबाल, प्रिंसिपल मेहरुन्निसा रूमी और उनकी टीम का भी अहम योगदान रहा।