Jharkhand : जिला जज के पद पर 8 अभ्यर्थी चयनित, हाई कोर्ट ने जारी किया परिणाम…

Jharkhand: झारखंड हाई कोर्ट ने जिला जज (वरीय न्यायिक सेवा) पद के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। इसमें आठ उम्मीदवारों का चयन हुआ है। जारी सूची में वर्दा ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
दूसरे स्थान पर दीपक कुमार और तीसरे स्थान पर जे. जाननी रहे। इनके अलावा अशुतोष कुमार मिश्रा, सुशील कुमार सिंह, शिव करण, ज्योति शील और विजय कांत श्रीवास्तव चयनित अभ्यर्थियों में शामिल हैं। इस पद के लिए वर्ष 2024 में विज्ञापन जारी किया गया था।
इधर टेट सफल सहायक अध्यापक संघ ने शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में पुनर्विचार की मांग की है। संघ का कहना है कि जेटेट केवल पात्रता परीक्षा है जबकि नियुक्ति के लिए अलग परीक्षा ली जाती है। इसलिए आरक्षित वर्ग को दोनों परीक्षाओं में अलग-अलग आरक्षण का लाभ मिल सकता है।
संघ ने शिक्षा सचिव और प्राथमिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपकर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी करने की मांग की है। साथ ही नियुक्ति नियमावली और विज्ञापन के प्रविधानों का उल्लेख करते हुए कहा गया कि केवल पात्रता परीक्षा पास करना नियुक्ति का अधिकार नहीं देता।


