1000290110

पश्चिमी सिंहभूम: चाईबासा में अपराध पर रोक के लिए शुरू हुई बीट पेट्रोलिंग, एसपी ने दिखाई हरी झंडी…

खबर को शेयर करें
1000290110

West Singhbhum News: पश्चिमी सिंहभूम जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए बीट पेट्रोलिंग की शुरुआत की गई है। सदर थाना और मुफस्सील थाना क्षेत्र में अब जवान बाइक से लगातार गश्त करेंगे। इसकी शुरुआत एसपी राकेश रंजन ने हरी झंडी दिखाकर की।

एसपी राकेश रंजन ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र को 21 वार्ड और मुफस्सील थाना क्षेत्र को 9 वार्ड में बांटा गया है। इन वार्डों में गश्त की जिम्मेदारी पैंथर मोबाइल के जवानों को दी गई है। ड्यूटी के दौरान अगर कोई घटना होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी बीट पेट्रोलिंग करने वाले जवानों की होगी।

उन्होंने जवानों को ईमानदारी और तत्परता से काम करने की हिदायत भी दी। प्रशासन को उम्मीद है कि इस व्यवस्था से अपराध पर काफी हद तक रोक लगेगी।