1000290091

Jamshedpur: बिष्टुपुर में दिनदहाड़े 30 लाख की लूट के मामले पर सिंहभूम चैंबर, कैट, विधायक सरयू राय, जदयू समेत तमाम नेताओं ने जताया आक्रोश…

खबर को शेयर करें
1000290091

Jamshedpur news: शहर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बड़ी वारदात हुई। व्यापारी साकेत अग्रवाल बैंक में लगभग 30 लाख रुपये जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान इनोवा सवार अपराधियों ने उन पर हमला किया। अपराधियों ने व्यापारी पर मिर्च पाउडर फेंका, रुपयों से भरा बैग छीना और हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, महासचिव मानव केडिया और कैट के राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोंथालिया मौके पर पहुंचे। वहीं जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय भी घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि 24 घंटे के भीतर यह दूसरी बड़ी वारदात है जिससे न सिर्फ व्यापारी वर्ग बल्कि आम लोग भी डरे हुए हैं।

इस घटना को लेकर जदयू नेताओं ने भी कड़ा आक्रोश जताया। जदयू जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष अजय कुमार, प्रवक्ता आकाश शाह समेत अन्य नेता मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन की नाकामी के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बुधवार को सोनारी के वर्धमान ज्वैलर्स में हुई लूट और अब बिष्टुपुर की घटना ने शहरवासियों में डर का माहौल बना दिया है।

जदयू नेताओं ने मांग की कि अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी हो और शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाया जाए। साथ ही चेतावनी दी कि अगर अपराध पर नियंत्रण नहीं हुआ तो पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।