चाईबासा : पेट्रोल पंप कर्मी से 5 लाख की लूट का खुलासा, तीन दिन में 5 आरोपी गिरफ्तार, हथियार व नकदी बरामद…

Jamshedpur news: चाईबासा में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने स्थित आईबीपी पेट्रोल पंप कर्मी से हुई पांच लाख रुपये की लूटकांड का पुलिस ने मात्र तीन दिनों में खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूटे गए रुपयों का हिस्सा, हथियार और अन्य सामान बरामद हुआ है।
एएसपी अभियान पारस राणा ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में लखन जामुदा, साजिश केराई, शिवा सामद, रितिक मुंडा और बिरसा मुंडा शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 86,500 रुपये नकद, एक देशी कट्टा, दो मोटरसाइकिल (बजाज एवेंजर और हीरो ग्लैमर), दो मोबाइल फोन और दो हेलमेट बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर चक्रधरपुर और आसपास के क्षेत्रों से आरोपियों को पकड़ा। जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ अपराधियों का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है। बिरसा मुंडा खरसावां के एक मामले में आरोपी है, जबकि लखन जामुदा 2018 में रेल थाना क्षेत्र में तार चोरी के मामले में जेल जा चुका है।
पुलिस का कहना है कि मामले की आगे की जांच जारी है और बाकी रकम तथा अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

