1000290003

जमशेदपुर में फर्जी परमिट व टैक्स रसीद घोटाला : ठग प्रफुल्ल पांडे गिरफ्तार, आज जाएगा जेल…

खबर को शेयर करें
1000290003

Jamshedpur news: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में फर्जी परमिट और टैक्स रसीद बनाकर बस मालिकों से लाखों रुपये की ठगी करने वाला आरोपी प्रफुल्ल पांडे पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बुधवार रात उसे मानगो बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गुरुवार को जेल भेजा जाएगा।

शिकायतकर्ता रईस आलम (कारवां ट्रांसपोर्ट) ने बताया कि वर्ष 2022-23 में परमिट दिलाने के नाम पर प्रफुल्ल पांडे ने किस्तों में 6.50 लाख रुपये वसूले। इसके बदले में उसे नकली परमिट और फर्जी टैक्स रसीदें दी गईं। बाद में सच्चाई सामने आने पर रईस को 3.5 लाख रुपये अतिरिक्त टैक्स भरना पड़ा।

रईस आलम के अनुसार, केवल उनके ही नहीं बल्कि उनके सहयोगी खिजर हयात के वाहनों (OD 09K 9577, OD 09K 9677, OD 09K 7677, OD 09K 7977) में भी यही फर्जीवाड़ा किया गया। शिकायत के साथ उन्होंने मोबाइल रिकॉर्डिंग और ऑनलाइन पेमेंट के सबूत भी पुलिस को सौंपे हैं।

पीड़ित का आरोप है कि 28 जून 2025 को जब उन्होंने बकाया पैसे की मांग की तो आरोपी ने उल्टे उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करा दी और धमकी भी दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को जेल भेजने की तैयारी में है।