Seraikela: कपाली में सड़क हादसा!! दो युवक गंभीर रूप से घायल, पुलिस कर रही जांच…

Seraikela News: सरायकेला के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत रुगड़ी-पूड़ीसिल्ली मार्ग पर गुरुवार दोपहर एक सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही कपाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। हालांकि अब तक दोनों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उनके नाम-पते और घर का पता लगाने में जुटी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार गाड़ियों के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और घायलों की शिनाख्त होते ही परिजनों को सूचित किया जाएगा।


