1000289957

जमशेदपुर साइबर क्राइम : अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा, 12 आरोपी पुलिस के निशाने पर…

खबर को शेयर करें
1000289957
Oplus_131072

Jamshedpur news: झारखंड पुलिस ने विदेशी नागरिकों को ठगने वाले एक बड़े साइबर अपराध रैकेट का पर्दाफाश करने की तैयारी कर ली है। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि पुलिस ने ऐसे 12 साइबर अपराधियों की पहचान की है, जो मुख्य रूप से अमेरिकी नागरिकों को निशाना बना रहे थे। इनके खिलाफ जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस को अमेरिकी नागरिकों से ठगी की कई शिकायतें मिली थीं। इसके बाद टेल्को, गोविंदपुर और बिरसानगर थाना क्षेत्रों में सक्रिय संदिग्ध कॉल सेंटरों पर नजर रखी गई। जांच में सामने आया कि जिन लोगों पर शक है वे पहले छोटे-मोटे काम करते थे लेकिन अब उनके पास लग्जरी कारें, फ्लैट और जमीन जैसी महंगी संपत्तियां मौजूद हैं।

एसपी ने बताया कि आरोपी खुद को तकनीकी सहायता एजेंट या बैंक अधिकारी बताकर विदेशी नागरिकों को फंसाते थे और क्रिप्टोकरेंसी के जरिए ठगी करते थे। पुलिस ने उन्हें अपनी संपत्ति के वैध दस्तावेज दिखाने के लिए कहा है। यदि वे दोषी पाए जाते हैं तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी रैंक के अधिकारियों को इन संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है। एसपी ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद इस पूरे रैकेट और उनकी कार्यप्रणाली की पूरी जानकारी साझा की जाएगी।