पीएम मोदी की मां को गाली देने के खिलाफ जमशेदपुर में महिलाओं का प्रदर्शन…

Jamshedpur news: बिहार में राजद और कांग्रेस की सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को गाली देने के मामले को लेकर जमशेदपुर की महिलाओं में भी आक्रोश देखने को मिला। गुरुवार को सैकड़ों महिलाएं सड़क पर उतरीं और हाथों में प्रधानमंत्री व उनकी मां की तस्वीर लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि महिलाओं का अपमान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस और राजद नेताओं को चेतावनी दी कि राजनीति चुनाव में जीत-हार के आधार पर कीजिए मगर महिलाओं को बीच में लाकर अपमानित करना बंद करें।
महिलाओं का कहना था कि एक ओर समाज में मां की पूजा की जाती है और दूसरी ओर राजनीतिक मंच से मां को गाली दी जाती है यह कैसी राजनीति है? उन्होंने साफ कहा कि अब देश की महिलाएं इस तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगी और इसका विरोध हर स्तर पर किया जाएगा।

