1000289853

पश्चिम सिंहभूम : चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेन की चपेट में आई हथिनी, रेल परिचालन ठप…

खबर को शेयर करें
1000289853

West Singhbhum News: चक्रधरपुर रेल मंडल के सागरा और सोनाखान स्टेशनों के बीच गुरुवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। भुवनेश्वर–धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से करीब 15 वर्षीय मादा हाथी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा सुबह करीब 5 बजे डाउन लाइन पर किलोमीटर संख्या 453/24 के पास हुआ।

घटना के बाद हथिनी ट्रैक पर ही गिर पड़ी जिससे हावड़ा–मुंबई रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया। जानकारी मिलते ही राजगांगपुर से वन विभाग और रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से घायल हाथी को ट्रैक से हटाने का प्रयास शुरू किया।

बताया जा रहा है कि यह हथिनी पिछले कुछ दिनों से झुंड से बिछड़कर अकेले उस इलाके में भटक रही थी। गुरुवार तड़के ट्रैक पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे में उसके पिछले पैर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।

इस घटना के बाद भुवनेश्वर–धनबाद एक्सप्रेस को सोनाखान स्टेशन से पहले रोक दिया गया। वहीं कई अन्य ट्रेनों को भी विभिन्न स्टेशनों पर रोकना पड़ा। ट्रेन नंबर 22358 समेत कई गाड़ियां प्रभावित हुईं। राहत और बचाव कार्य जारी है।