Jamshedpur : बस का परमिट बनाने के नाम पर 6.50 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार…

Jamshedpur news: सीतारामडेरा पुलिस ने बस का फर्जी परमिट और टैक्स जमा कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी प्रफुल्ल पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कांरवा ट्रांसपोर्ट के मालिक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि आरोपी प्रफुल्ल पांडेय ने बस का परमिट और टैक्स जमा कराने के नाम पर उनसे 6.50 लाख रुपये ले लिए लेकिन बाद में यह ठगी का मामला साबित हुआ। इससे बस मालिक को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ और भी लोगों की शिकायतें सामने आ रही हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है और आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

