Jamshedpur: बर्मामाइंस में पुलिस बल पर हमला, हथियार छीनकर भागने की कोशिश…

Jamshedpur news: बर्मामाइंस थाना क्षेत्र से पुलिस बल पर हमला और हथियार छीनकर भागने की कोशिश का एक मामला सामने आया है। देर रात सुनसुनिया गेट पर पुलिस बल के साथ गाली-गलौज, मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने की घटना घटी। इसी दौरान हथियार छीनकर भागने की भी कोशिश की गई।
पुलिस ने मामले में बर्मामाइंस ट्यूब गेट हरिजन बस्ती निवासी शुभम कुमार साहु को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य पांच आरोपी अब भी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
इस घटना को लेकर थाना प्रभारी SI उमेश मेहता के बयान पर शुभम समेत अन्य पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी पुलिस बल पर हमले की घटनाएं हो चुकी हैं। बीते सप्ताह ही MGM थाना की पुलिस टीम पर हमला किया गया था। इसके अलावा भी शहर के अलग-अलग थानों में इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं।


