1000285174

लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, 6 की मौत, कई घायल…

खबर को शेयर करें
1000285174

Azad Reporter Desk: राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में रविवार को पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण धमाके से अफरातफरी मच गई। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।

धमाका इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री की इमारत पूरी तरह ढह गई और आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा। कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य जारी है वहीं दमकल की पांच गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह फैक्ट्री अवैध रूप से चलाई जा रही थी और सुरक्षा मानकों की गंभीर अनदेखी की गई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

इस हादसे ने एक बार फिर पटाखा निर्माण और भंडारण से जुड़े नियमों के कड़े पालन और निगरानी की जरूरत को सामने ला दिया है। फिलहाल बचाव दल का मुख्य ध्यान मलबे में फंसे लोगों को निकालने पर है।