Jamshedpur: राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा : अज्ञात वाहन से टकराई पार्सल वैन, चालक की मौत…

Jamshedpur news: टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर रविवार की अहले सुबह एक भीषण सड़क हादसे में पार्सल वैन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा चौका थाना क्षेत्र के झाबरी के पास हुआ जहां तेज रफ्तार में जा रही वैन किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई।
मृत चालक की पहचान रांची के नगड़ी निवासी मो. लालू खान के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वैन (संख्या WB 53 C 3358) रांची से डाक पार्सल लेकर जमशेदपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान आगे चल रहे अज्ञात वाहन से वैन की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक वाहन के अंदर ही फंस गया।
सूचना पाकर चौका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला गया। लेकिन गंभीर चोट और लंबे समय तक वाहन में फंसे रहने के कारण उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस प्रशासन लगातार सड़क सुरक्षा और सावधानी बरतने की अपील करता है लेकिन अधिकांश लोग नियमों का पालन नहीं करते जिसका नतीजा आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के रूप में सामने आता है।

