Jamshedpur : समाजसेवी बनकर लोगों को ठगने वाला चंदन यादव गिरफ्तार, 50 से ज्यादा मामले उजागर…

Jamshedpur news: जमशेदपुर में समाजसेवी का चोला ओढ़कर लोगों से ठगी करने वाले चंदन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ 50 से अधिक फर्जीवाड़े के मामले सामने आए हैं।
जानकारी के अनुसार सिदगोड़ा, बिष्टुपुर, सोनारी, कदमा, बिरसानगर और टेल्को समेत कई थाना क्षेत्रों के लोग जुगसलाई थाना पहुंचे और चंदन यादव के खिलाफ अपनी-अपनी शिकायत दर्ज कराई।
एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि टीएमएच अस्पताल का दो लाख रुपये का बिल माफ कराने के नाम पर चंदन ने उससे एक लाख रुपये ले लिये लेकिन न तो बिल माफ हुआ और न ही पैसे लौटाए। इसके बाद आरोपी ने बाकी रकम भी हड़प ली।
पुलिस ने चंदन यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया और सिदगोड़ा, बिरसानगर व जुगसलाई थाना में पूछताछ के बाद विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया। बताया जाता है कि वह अपनी पत्नी के साथ मिलकर लंबे समय से इस तरह की ठगी कर रहा था।

