1000284296

Seraikela-Kharsawan: तमोलिया से बंधक बनाए गए 62 युवक मुक्त, तीन आरोपी गिरफ्तार…

खबर को शेयर करें
1000284296

Seraikela-Kharsawan: सरायकेला-खरसावां जिले की कपाली ओपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तमोलिया से 62 युवकों को बंधनमुक्त कराया। ये सभी युवक तीन आरोपियों द्वारा जबरन काम कराने के लिए बंधक बनाए गए थे।

गिरफ्तार आरोपियों में जनक कुमार, सुरेंद्र कुमार और वीरेंद्र कुमार शामिल हैं। आरोप है कि ये लोग युवकों को विनमेकर आयुर्वेद प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करने के लिए मजबूर कर रहे थे।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और तीन अलग-अलग मकानों से सभी 62 युवकों को मुक्त कराया। इस दौरान कई अहम दस्तावेज भी पुलिस के हाथ लगे हैं। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी है।

छापेमारी दल में चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार बिनहा, कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार, अनीता सोरेन, हसनैन अंसारी, विभाष कुमार चौधरी, विपुल कुमार तिवारी समेत पूरी पुलिस टीम शामिल रही।