Jharkhand: करम पर्व से पहले हेमंत सरकार का तोहफा, 50 लाख से अधिक महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये…

Jharkhand: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार करम पर्व से पहले राज्य की महिलाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है। ‘मंईयां सम्मान योजना’ के तहत 13वीं किस्त के रूप में 2500 रुपये की राशि लाभुक महिलाओं के बैंक खातों में भेजी जाएगी।
सामाजिक सुरक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार 31 अगस्त से राशि का ट्रांसफर शुरू हो जाएगा और अगले 2 से 3 दिनों में महिलाओं के खाते में पैसे पहुंच जाएंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले जुलाई में रक्षाबंधन से पूर्व भी एक किस्त जारी की गई थी ताकि त्योहार मनाने में किसी तरह की दिक्कत न हो। अब करम पर्व से पहले भी सरकार ने महिलाओं को आर्थिक सहयोग देने का निर्णय लिया है।
इस बार की किस्त से 50 लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित होंगी। वहीं जुलाई में जारी किस्त से 50 लाख 30 हजार महिलाओं को योजना का लाभ मिला था।


