1000272074
|

नीला ड्रम रिटर्न: ‘मम्मी ने पापा को ड्रम में डाल दिया और फिर’ बेटे ने ऐसे खोला राज!! जानें कैसे प्रेमी के साथ मिलकर उतार मौत के घाट…

खबर को शेयर करें
1000272074

Azad Reporter desk: राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में मेरठ के बहुचर्चित “नीला ड्रम हत्याकांड” जैसा मामला सामने आया है। तीन दिन पहले घर की छत पर नीले प्लास्टिक ड्रम में 28 वर्षीय युवक हंसराज का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। अब पुलिस ने मृतक की पत्नी सुनीता और कथित प्रेमी जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले का सबसे अहम गवाह खुद मृतक का 8 साल का बेटा निकला। बच्चे ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां और जितेंद्र को मिलकर पिता का शव ड्रम में डालते हुए देखा था।

बच्चे हर्षल ने बताया कि हत्या से पहले उसके पिता, मां और जितेंद्र घर पर शराब पी रहे थे। झगड़े के दौरान पिता ने मां को पीटना शुरू कर दिया और जितेंद्र से भी धमकी दी। इसके बाद जितेंद्र ने हमला कर पिता की हत्या कर दी।

हर्षल ने बताया कि उसकी मां ने उसे सोने के लिए भेज दिया था लेकिन जब वह जागा तो पिता को गायब पाया। उसने बताया कि ड्रम जो पानी भरने के लिए इस्तेमाल होता था उसमें पिता का शव डालकर रसोई में छिपा दिया गया था।

बच्चे ने यह भी खुलासा किया कि उसका पिता शराब का आदी था और अक्सर मां को पीटता था। कई बार वह सिगरेट या बीड़ी से उन्हें जलाता था। यहां तक कि 15 अगस्त को उसने ब्लेड से बेटे की गर्दन पर भी हमला किया था।

पुलिस के अनुसार घटना 15 अगस्त को हुई थी। हंसराज नशे में था तभी सुनीता और जितेंद्र ने तकिए से उसका गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को छुपाने के लिए ड्रम में डाल दिया।

मृतक हंसराज उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का निवासी था और अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ किशनगढ़ बास में रहता था। घटना के बाद सुनीता प्रेमी और तीनों बच्चों के साथ फरार हो गई थी लेकिन अब दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।