1000271843

INDIA गठबंधन ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए बी. सुदर्शन रेड्डी को बनाया उम्मीदवार, NDA के सी.पी. राधाकृष्णन से होगी टक्कर…

खबर को शेयर करें
1000271843

Azad Reporter desk: उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला NDA के प्रत्याशी और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन से होगा।

बी. सुदर्शन रेड्डी आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने उस्मानिया यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की थी। वे आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के अपर मुख्य न्यायाधीश रहे और फिर करीब 4 साल तक सुप्रीम कोर्ट में जज रहे। इसके अलावा उन्हें गोवा का पहला लोकायुक्त और गुवाहाटी हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश भी बनाया गया था।

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त है और मतदान 9 सितम्बर को होगा।