उपराष्ट्रपति चुनाव : तीन राज्यपालों के नाम सबसे आगे, जल्द तय होगा राजग का उम्मीदवार…

Azad Reporter desk: देश के अगले उपराष्ट्रपति को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद खाली हुई इस अहम कुर्सी पर सबकी निगाहें टिक गई हैं। भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक रविवार को होने जा रही है जिसमें नए उपराष्ट्रपति के नाम पर मुहर लग सकती है।
सूत्रों के अनुसार कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर प्रमुख दावेदारों के रूप में चर्चा में हैं। हालांकि अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर छोड़ा गया है।
नए उपराष्ट्रपति के नामांकन की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। वहीं 9 सितंबर को मतदान होगा। भाजपा के पास लोकसभा और राज्यसभा में पर्याप्त संख्या बल है इसलिए उसके उम्मीदवार की जीत लगभग तय मानी जा रही है। बावजूद इसके अन्य दल भी अपना उम्मीदवार मैदान में उतार सकते हैं जिससे चुनाव रोचक हो सकता है।
संसदीय बोर्ड की बैठक सिर्फ उपराष्ट्रपति चुनाव तक सीमित नहीं रहेगी। इसमें भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा और बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान (SIR) जैसे मुद्दों पर भी मंथन होने की संभावना है। नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव जनवरी में होना था लेकिन अब तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। इस कारण जेपी नड्डा पर फिलहाल पार्टी अध्यक्ष के साथ-साथ कई मंत्रालयों और राज्यसभा में सदन के नेता की जिम्मेदारी भी है।
जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद खाली हुआ है। उपराष्ट्रपति न सिर्फ राज्यसभा के सभापति होते हैं बल्कि संवैधानिक दृष्टि से देश के दूसरे सबसे बड़े पद पर आसीन होते हैं। ऐसे में यह चुनाव केवल राजनीतिक नहीं बल्कि लोकतांत्रिक संतुलन के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण है।


