क्या कपाली में अब पांव पसार रहा है देह व्यापार का गंदा खेल??

Seraikela Kharsawan news : कपाली के मिल्लतनगर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां स्थानीय महिलाओं ने आरोप लगाया है की इलाके की एक महिला अपने घर से पिछले डेढ़ साल से देह व्यापार का धंधा चला रही है। हालकीं इसकी पुष्टि हमारी टीम नहीं करती है
आज शनिवार को भी एक युवक और युवती को रंगे हाथ यहां पकड़ा गया जिसके बाद पुलिस उन्हें अपने साथ थाने ले गई।

स्थानीय लोगों ने यह आरोप लगाया है कि अक्सर इलाके में अलग-अलग लड़कों को आते-जाते देखा गया है और पुलिस को भी इस गंदे धंधे की जानकारी पहले से है फिर भी कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है।
आपको बता दे कि कुछ दिन पहले कपाली के हिम्मतनगर से भी एक युवक इसी तरह संदिग्ध हालत में पकड़ा गया था जिस पर लोगों ने जमकर गुस्सा उतारा था और उसे खूब पीटा था।
इलाके के लोगों में काफी गुस्सा और आक्रोश है और उनकी साफ़ मांग है कि इस तरह के गलत धंधों पर तुरंत रोक लगाई जाए। सरायकेला खरसावाँ जिले के वरीय पुलिस अधिकारी से गुज़ारिश है कि कपाली में अगर कुछ ऐसा हो रहा है तो इस पर जल्द से जल्द रोक लगाया जाये ताकि एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके


