Educational Conference In Jamshedpur:- साकची करीम सिटी कॉलेज के ऑडियोटोरियम में एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन, ड्रॉपआउट बच्चो को फिर से स्कूल की ओर लाने की हो रही कोशिश।
Pehchan Foundation Educational Conference:- आज साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज में पहचान फाउन्डेशन द्वारा एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर डॉ जावेद अख्तर, गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में करीम सिटी कॉलेज सेक्रेटरी डॉ मोहम्मद जकारिया, कबीर वेलफेयर ट्रस्ट के डॉ मो सलीम, पहचान फाउंडेशन जमशेदपुर के प्रेसीडेंट मो अशरफ अंसारी, ब्रिटिश इस्लामिक मेडिकल एसोसिएशन के वाइस प्रेसीडेंट डॉ मो वाजिद अख्तर, शाहीन एकेडमी जमशेदपुर के डायरेक्टर शारिक अंसार और पहचान फाउंडेशन जमशेदपुर के वाइस प्रेसीडेंट अयाज़ अहमद उपस्तिथ थे।
कार्यक्रम के संबंध में पहचान फाउंडेशन जमशेदपुर के प्रेसीडेंट मो अशरफ अंसारी ने बताया कि एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यह कि जो बच्चे किसी कारणवश स्कूल या शिक्षा को छोड़ चुके हैं उन्हें सरकारी योजनाओं और स्कॉलरशिप से जोड़ा जाए ताकि बच्चे अपना एजुकेशन पूरा कर सकें। साथ ही लोगों का अपने डॉक्यूमेंटेशन को सही रखने की जानकारी दी जा रही है ।