delhi wall collapse 585x329 1
|

दिल्ली में हुमायूं मकबरे के पास दीवार गिरने से कई लोग मलबे में दबे, बचाव अभियान जारी

खबर को शेयर करें

Azad reporter desk: शुक्रवार दोपहर राजधानी में ऐतिहासिक हुमायूं मकबरे के पीछे स्थित दरगाह फतेह शाह की दीवार ढहने से बड़ा हादसा हो गया। करीब 3:55 बजे हुई इस घटना में कई लोग मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया।हजरत निजामुद्दीन थाने को पीसीआर कॉल के जरिए घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद थाना प्रभारी समेत पुलिस दल महज पांच मिनट में मौके पर पहुंच गया।

थोड़ी देर में दमकल की गाड़ियां और कैट्स एंबुलेंस भी आ गईं। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभालते हुए मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम शुरू किया।अभी तक 10 से 12 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है, हालांकि पीड़ितों की सही संख्या स्पष्ट नहीं हो पाई है। घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर, एलएनजेपी समेत अन्य नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान फिलहाल जारी है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने आसपास के लोगों से घटनास्थल पर भीड़ न लगाने की अपील की है, ताकि राहत कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए।