1000266367

दिल्ली-NCR में 71% लोग आवारा कुत्तों को सड़कों से हटाने के पक्ष में, सुप्रीम कोर्ट ने दिए शेल्टर बनाने के निर्देश…

खबर को शेयर करें
1000266367

Azad Reporter desk: दिल्ली-एनसीआर की सड़कों से आवारा कुत्तों को हटाने के मुद्दे पर लोकल सर्किल्स के सर्वे में 71 प्रतिशत लोगों ने इसका समर्थन किया है। वहीं 24 प्रतिशत लोगों ने इसका विरोध किया और 5 प्रतिशत ने कोई राय नहीं दी। यह सर्वे दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद के 12,816 नागरिकों के बीच किया गया।

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और स्थानीय निकायों को आदेश दिया है कि अगले दो महीनों में कम से कम 5,000 कुत्तों के लिए शेल्टर की व्यवस्था की जाए। इन शेल्टरों में बंध्याकरण, टीकाकरण, सीसीटीवी निगरानी और डॉग बाइट मामलों के लिए हेल्पलाइन जैसी सुविधाएं हों।

पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि इतनी बड़ी संख्या में कुत्तों को शेल्टर में रखना मुश्किल होगा, क्योंकि पर्याप्त जगह और संसाधनों की कमी है। फिलहाल एमसीडी के पास केवल 20 एनिमल कंट्रोल सेंटर हैं।

जहां समर्थक मानते हैं कि इससे सड़कों पर कुत्तों के हमले और खतरा कम होगा वहीं विरोधियों का कहना है कि यह अमानवीय और अव्यावहारिक कदम है।