79वां स्वतंत्रता दिवस: पीएम मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा, देश को किया संबोधित…

Azad Reporter desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 15 अगस्त को लाल किले पर तिरंगा फहराया और 12वीं बार देश को संबोधित किया।
अपने भाषण में उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि यह निर्दोष लोगों की हुई हत्या का कड़ा जवाब था। पीएम मोदी ने बताया कि भारतीय सेना ने सैकड़ों किलोमीटर अंदर जाकर आतंकियों का सफाया किया। उन्होंने कहा “पाकिस्तान में हुई तबाही इतनी बड़ी है कि रोज नए खुलासे हो रहे हैं। सेना को खुली छूट दी गई थी और उन्होंने ऐसा काम किया जिसे दशकों तक याद रखा जाएगा।”
प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत अब आतंकवाद और न्यूक्लियर ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा “आतंकियों और उनके मददगारों को एक ही माना जाएगा। अगर भविष्य में ऐसी कोई कोशिश हुई तो सेना समय, तरीका और लक्ष्य खुद तय करेगी और मुंहतोड़ जवाब देगी। खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे।”
इस बार समारोह में दिल्ली के 50 सफाईकर्मी और देशभर से आए 85 ग्राम सरपंच विशेष अतिथि रहे। सफाईकर्मियों में हर जोन से 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल थे जो अपने जीवनसाथी के साथ पहुंचे।
पीएम मोदी ने अपने भाषण में सरकार की उपलब्धियां और आने वाले समय की योजनाओं को भी साझा किया ।

