BREAKING:चांडिल में दो मालगाड़ियों की आपस में टक्कर, तकनीकी कारणों और सिग्नलिंग में हुई गड़बड़ी से हुआ हादसा…

Azad Reporter desk: शनिवार सुबह चांडिल रेलवे स्टेशन के समीप पोल संख्या 375/22 के पास बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं जिससे दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद रेल प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच गए। दुर्घटना में चालक दल के कुछ सदस्यों को हल्की चोटें आई हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह घटना सुबह लगभग 4:15 बजे हुई जब एक मालगाड़ी चांडिल की ओर आ रही थी और दूसरी सामने से आ रही थी। तकनीकी कारणों और सिग्नल में हुई गड़बड़ी के चलते यह टक्कर हुई। हादसे के बाद पूरे डाउन और अप लाइन पर परिचालन ठप हो गया है। रेल पथ पर बिखरे डिब्बों और माल के कारण मरम्मत कार्य में लंबा समय लगने की संभावना है।

इस हादसे से 20 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द करना पड़ा जबकि कई लंबी दूरी की ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया।

रद्द ट्रेनों में टाटा–पटना वंदे भारत, टाटा–बक्सर सुपरफास्ट, टाटा–पटना वीबी एक्सप्रेस, टाटा–हटिया मेमू समेत कई ट्रेनें शामिल हैं। वहीं पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, रांची–हावड़ा एक्सप्रेस और टाटा–बक्सर सुपरफास्ट को दूसरे मार्ग से चलाया जा रहा है। हावड़ा–चक्रधरपुर और चक्रधरपुर–हावड़ा एक्सप्रेस को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है।

हादसे के बाद ट्रैक की मरम्मत का काम तेज़ी से चल रहा है लेकिन सामान्य सेवा बहाल होने में समय लग सकता है।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले हेल्पलाइन या स्टेशन पर ट्रेनों की स्थिति जरूर जांच लें।

