1000257379

BREAKING:चांडिल में दो मालगाड़ियों की आपस में टक्कर, तकनीकी कारणों और सिग्नलिंग में हुई गड़बड़ी से हुआ हादसा…

खबर को शेयर करें
1000257379

Azad Reporter desk: शनिवार सुबह चांडिल रेलवे स्टेशन के समीप पोल संख्या 375/22 के पास बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं जिससे दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद रेल प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच गए। दुर्घटना में चालक दल के कुछ सदस्यों को हल्की चोटें आई हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

1000257386

यह घटना सुबह लगभग 4:15 बजे हुई जब एक मालगाड़ी चांडिल की ओर आ रही थी और दूसरी सामने से आ रही थी। तकनीकी कारणों और सिग्नल में हुई गड़बड़ी के चलते यह टक्कर हुई। हादसे के बाद पूरे डाउन और अप लाइन पर परिचालन ठप हो गया है। रेल पथ पर बिखरे डिब्बों और माल के कारण मरम्मत कार्य में लंबा समय लगने की संभावना है।

1000257385

इस हादसे से 20 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द करना पड़ा जबकि कई लंबी दूरी की ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया।

1000257380

रद्द ट्रेनों में टाटा–पटना वंदे भारत, टाटा–बक्सर सुपरफास्ट, टाटा–पटना वीबी एक्सप्रेस, टाटा–हटिया मेमू समेत कई ट्रेनें शामिल हैं। वहीं पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, रांची–हावड़ा एक्सप्रेस और टाटा–बक्सर सुपरफास्ट को दूसरे मार्ग से चलाया जा रहा है। हावड़ा–चक्रधरपुर और चक्रधरपुर–हावड़ा एक्सप्रेस को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है।

1000257383

हादसे के बाद ट्रैक की मरम्मत का काम तेज़ी से चल रहा है लेकिन सामान्य सेवा बहाल होने में समय लग सकता है।

1000257384

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले हेल्पलाइन या स्टेशन पर ट्रेनों की स्थिति जरूर जांच लें।