Jamshedpur: फिर एक बार गिट्टी-बालू ढोने वाले छोटे वाहन चालकों का फूटा गुस्सा, सड़क पर उतरकर किया ज़ोरदार प्रदर्शन…

Jamshedpur news: आज बुधवार सुबह जमशेदपुर के मानगो गोलचक्कर के पास गिट्टी-बालू सीमेंट ढोने वाले छोटे वाहन चालकों का गुस्सा एक बार फिर फूट पड़ा। चालकों ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया आपको बता दें कि दो दिन पहले भी इन लोगों ने ऐसा ही प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की थी
चालकों का आरोप है कि पुलिस उन्हें जबरन पकड़ती है बेवजह अपराधी बना देती है और पैसों की मांग भी की जाती है।
और प्रशासन से कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। और इस पूरे मसले में न सिर्फ वाहन चालक बल्कि मज़दूर और कामगार सभी परेशान हैं।
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जिला प्रशासन जल्द से जल्द उनके समस्याओं का समाधान करे वरना हड़ताल और भी ज़ोरदार होगा


