SIRAJ ON FIRE! ओवल टेस्ट में मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाज़ी से भारत ने दर्ज की 6 रन से रोमांचक जीत, भारत-इंग्लैंड सीरीज़ 2-2 से बराबर…

Azad Reporter desk/ Sports: ओवल के मैदान पर सोमवार को जो हुआ वो भारतीय क्रिकेट इतिहास के पन्नों में ‘कर्णाटक एक्सप्रेस’ मोहम्मद सिराज के नाम से दर्ज हो गया। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और अंतिम टेस्ट जीतकर भारत ने सीरीज़ 2-2 से बराबर कर ली। इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज जिन्होंने आखिरी दिन 5 विकेट झटककर मैच का पासा ही पलट दिया।
इंग्लैंड को जीत के लिए 224 रन का टारगेट मिला था। उन्होंने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 356 रन बनाए थे जबकि भारत ने पहली पारी में 224 और दूसरी पारी में 396 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 367 रन पर All-out हो गई।
मैच के आख़िरी दिन इंग्लैंड एक समय 301/3 के मजबूत स्थिति में था लेकिन वहीं से भारत ने जबरदस्त वापसी की। सिराज ने पहले सेट बल्लेबाज़ों को तोड़ा और फिर निचले क्रम पर अटैक कर मैच भारत की झोली में डाल दिया।
Chris Woakes चोट के चलते बल्लेबाज़ी के लिए नहीं आ सके जिससे इंग्लैंड की हालत और भी कमजोर हो गई।
दूसरे छोर से प्रसिद्ध कृष्णा ने लगातार प्रेशर बनाए रखा। हालांकि उन्हें विकेट नहीं मिले लेकिन उनकी लाइन-लेंथ और अपील्स ने इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी को हिला दिया।
मोहम्मद सिराज ने पूरे मैच में शानदार गेंदबाज़ी की। आखिरी पारी में उन्होंने 5 विकेट झटके। खासकर Overton को LBW आउट करने वाला उनका स्पेल निर्णायक साबित हुआ। रिव्यू में साफ दिखा कि गेंद सीधा पैड पर लगी थी बल्ले का कोई संपर्क नहीं था।
सिराज इस सीरीज़ के इकलौते तेज़ गेंदबाज़ रहे जिन्होंने सभी पांच टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया और लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल पिचों पर भी सिराज ने गेंद को मूव कराया और अपनी कड़ी मेहनत से भारत को मैच जिताया।
ये कहना गलत नहीं होगा कि भारत की यह जीत सिर्फ स्कोर बोर्ड की नहीं एक हिम्मत और Never Give Up जज़्बे की मिसाल है।

