Jamshedpur APCR News:- एपीसीआर जमशेदपुर का हुआ नियमित चुनाव, मोहम्मद दानिश बने अध्यक्ष।
Jamshedpur Apcr Election:- आज रविवार दिनांक 11.2.24 जमशेदपुर के मानगो स्थित जमात इस्लामी हिंद के दफ्तर में Association For Protection of Civil Rights (APCR) जमशेदपुर का नियमित चुनाव संपन्न हुआ। कमेटी के सदस्यों ने चुनाव के जरिए मोहम्मद दानिश को अध्यक्ष चुना वही सेक्रेटरी दिलनवाज एवं जॉइंट सेक्रेटरी अरमान को चुना गया है । कोषाध्याच के रूप में मोहम्मद शाहनवाज क़मर को चुना गया है। एग्जीक्यूटिव कमिटी मेंबर के रूप में खालिद, समदानी फारूकी जफर इकबाल और अफसर को चुना गया।

झारखंड स्टेट सेक्रेटरी मोहम्मद जियाउल्लाह ने बताया कि APCR लोगों के ऊपर हो रहे जुल्म के खिलाफ काम करती है। मानव अधिकार के हनन के खिलाफ खड़ा होना उनके संगठन का काम है।
