Jamshedpur Accident News:- मानगो के सड़कों के बीचो-बीच खड़ा विज्ञापन खंबा दे रहा है दुर्घटना को अंजाम, राहगीरों को हो रही है काफी परेशानी।
Mango Nagar Nigam:-दृश्य में दिख रहा यह विज्ञापन खंबा राहगीरों को परेशानी में डाल रहा है दरअसल एडवर्टाइजमेंट पोल मांगो नगर निगम द्वारा सड़क के बीचो बीच विज्ञापन के लिए इंस्टॉल किया गया है ताकि इससे नगर निगम को रेवेन्यू जेनरेट हो सके लेकिन पैसे वसूलने के बीच नगर निगम के अधिकारी यह भूल गए कि इससे आवागमन में राहगीरों को भी परेशानी होगी यह एडवर्टाइजमेंट बोर्ड सड़क के दोनों किनारे तकरीबन 2 से 3 फीट बाहर है जिस कारण इससे काफी दुर्घटना भी होती है ताजा मामला मानगो नेचर पार्क के सामने का है जहां एक ऑटो चालक ऑटो लेकर जा रहे थे तभी ऑटो पोल के बेसमेंट में टकरा गया और उससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए तत्काल उन्हे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है वहीं स्थानीय लोगों ने इस एडवर्टाइजमेंट पॉल को गंभीर समस्या बताया और कहा है इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द नगर निगम के अधिकारियों को निकालना चाहिए ताकि भविष्य में कोई इस तरह की दुर्घटना और ना हो सके।