Country Over Game !! इंडिया चैम्पियंस ने पाकिस्तान के साथ होने वाला “World Championship of Legends” का सेमीफाइनल मैच ठुकराया…

Azad Reporter desk/ Sports: गुरुवार यानी 31 जुलाई को होने वाला “World Championship of Legends” का हाई-वोल्टेज सेमीफाइनल अब नहीं होगा। India Champions और Pakistan Champions के बीच यह बड़ा मुकाबला टकराव में बदलने से पहले ही रद्द कर दिया गया है। आपको बता दें इससे पहले भी ग्रुप-स्टेज का मैच भी भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था। और अब सेमीफाइनल में भी यही फैसला दोहराया गया।
दरअसल ये मामला जुड़ा है 22 अप्रैल 2025 के उस दर्दनाक आतंकी हमले से जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष लोग मौत के शिकार हुए। इस घटना के बाद पैदा हुआ गुस्सा और दर्द अब क्रिकेट मैदान तक पहुंच गया है।
युवराज सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, हरभजन और इरफान पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने एकजुट होकर कहा है देश पहले खेल बाद में।
हालांकि इस फैसले के बाद पाकिस्तान फाइनल में पहुंच चुका है लेकिन इंडिया चैम्पियंस ने अपने इस कदम से ये साफ कर दिया है कि जब बात वतन की हो तो चुनाव हमेशा क्रिकेट से पहले देश का ही होगा।

