1000243361

देवघर बस हादसा : मृत कांवड़ियों के परिजनों को 1-1 लाख मुआवजा, घायलों का मुफ्त इलाज…

खबर को शेयर करें
1000243361

Jharkhand: मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया के पास मंगलवार को कांवड़ियों से भरी बस और गैस सिलेंडर लदे ट्रक की जोरदार टक्कर में कई लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

1000243017 1

हादसे के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं घायलों को मंदिर प्रबंधन कल्याण कोष से 20-20 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।

1000243031 1

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि घायलों का इलाज पूरी तरह मुफ्त कराया जा रहा है। दवाइयों से लेकर सभी जांच और अस्पताल का खर्च सरकार वहन करेगी। जिला प्रशासन घायलों को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी करेगा।

1000243023

देवघर के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि हादसे की जांच के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी। लापरवाही सामने आने पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही मेला क्षेत्र में चलने वाली सभी बसों और चालकों की जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डाल दिया है। प्रशासन और सरकार पीड़ित परिवारों की मदद और घायलों के इलाज में पूरी तरह जुटी हुई है।