इंडिया-इंग्लैंड 5वां टेस्ट: लंदन हाई कमीशन में गौतम गंभीर ने टीम को दी प्रेरणा, बोले– “कड़ी मशक्कत और हर पल की लड़ाई अभी बाकी”…

Azad Reporter desk: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही रोमांचक टेस्ट सीरीज़ अब अपने निर्णायक मोड़ पर है। मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा जिससे इंग्लैंड इस समय 2-1 से आगे है। अब सभी की निगाहें 31 जुलाई से लंदन के ‘द ओवल’ मैदान पर शुरू होने वाले आख़िरी और पांचवें टेस्ट मैच पर टिकी हैं।
इस निर्णायक टेस्ट से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग (हाई कमीशन) का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा “यहां का दौरा हमेशा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण रहा है। भारत और इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास की यादें बहुत खास हैं। हमें यहां हर दौरे में जो समर्थन मिला है वह बेहद अनमोल है।”
गंभीर ने सीरीज़ में दोनों टीमों के जज़्बे की भी तारीफ की। उन्होंने कहा “पिछले पांच हफ्तों में खेला गया क्रिकेट शानदार रहा है। दोनों टीमों ने हर पल जमकर लड़ाई लड़ी और क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया।”
कोच ने टीम से आखिरी मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की अपील की। उन्होंने कहा “हमारे पास अब बस एक हफ्ता और है एक आखिरी मौका है देश को गर्व दिलाने का। जय हिंद!”
अब देखना यह होगा कि ओवल में होने वाले इस आखिरी और निर्णायक टेस्ट में भारत इंग्लैंड को कड़ी टक्कर देकर सीरीज़ बराबर कर पाता है या नहीं।


