1000240114
|

Jamshedpur: बरसात बनी बड़ी मुसीबत!! बाढ़ में डूबा शास्त्रीनगर, मदद की आस लगाए बैठे हैं लोग…

खबर को शेयर करें
1000240114

Jamshedpur news: शुक्रवार रात हुए लगातार बारिश का असर शास्त्रीनगर में साफ दिखाई दे रहा है। रोड नंबर 2 और 3 पर बारिश का पानी इतना भर गया है कि पूरा इलाका बाढ़ जैसे हालात में डूब चुका है। पानी घरों के अंदर इस तरह घुस चुका है कि लोग अपना घर छोड़कर जाने को मजबूर हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी परेशान हैं।

1000240106

स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार बरसात में यही स्थिति बनती है लेकिन परेशानी के समय कोई मदद के लिए नहीं आता। लोगों का आरोप है जब वोट मांगने का समय आता है तो नेता दरवाजे-दरवाजे पहुंच जाते हैं लेकिन जब ऐसी परेशानी होती हैं तब कोई नहीं दिखता।

1000240109

हालात अब ये हैं कि शास्त्रीनगर के लोग अब सिर्फ एक उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कोई आए और इस मुश्किल घड़ी में मदद का हाथ बढ़ाए।