JAMSHEDPUR: स्वर्णरखा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, प्रशासन अलर्ट पर…

Jamshedpur news: बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर अब झारखंड के दक्षिणी और मध्य जिलों में साफ दिखाई दे रहा है। लगातार हो रही बारिश से पूर्वी सिंहभूम जिले की स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है।
स्वर्णरेखा नदी 0.20 मीटर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
इसी पे उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने सभी नगरीय निकायों और प्रखंड प्रशासन को निर्देश दिया है कि वे जलजमाव की आशंका वाले क्षेत्रों में सतत निगरानी रखें और राहत एवं बचाव कार्यों के लिए पूरी तैयारी सुनिश्चित करें।
प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित होने की सलाह दी है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।


