kharge and sonia

अयोध्या नहीं जायेंगे खरगे व सोनिया

खबर को शेयर करें

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल नहीं होंगे. कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह भाजपा और आरएसएस का आयोजन है तथा अद्धनिर्मित मंदिर का उ‌द्घाटन चुनावी लाभ के लिए किया जा रहा है. भाजपा और आरएसएस ने वर्षों से अयोध्या में राम मंदिर को एक राजनीतिक परियोजना बना दिया है।

भाजपा बोली- कांग्रेस ने हमेशा सनातन को बदनाम करने की कोशिश की

कांग्रेस के इस फैसले पर भाजपा नेता और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, उनके (कांग्रेस के) रुख में कुछ भी नया नहीं है, उन्होंने हमेशा भगवान राम का विरोध किया है और सनातन (धर्म) को बदनाम करने की कोशिश की है. उन्होंने कई मौकों पर भगवान राम के अस्तित्व को भी नकार दिया है.

sharp digital