cyber fraud 1 585x306 1

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड दौरे की तैयारियां तेज, देवघर-रांची-धनबाद में सुरक्षा और प्रोटोकॉल को अंतिम रूप…

खबर को शेयर करें

रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जुलाई से 1 अगस्त तक दो दिवसीय झारखंड दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वे देवघर, रांची और धनबाद के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। राष्ट्रपति देवघर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पहले दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी, जबकि धनबाद में वे आईआईटी (आईएसएम) के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगी।राष्ट्रपति के दौरे को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में राष्ट्रपति के आगमन से प्रस्थान तक की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर विभागों की जिम्मेदारियां तय की गईं।मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यों के प्रति जवाबदेह रहें। वाणिज्य कर विभाग के सचिव अमिताभ कौशल और आईजी अखिलेश कुमार झा को दौरे की समग्र निगरानी का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं पब्लिक एड्रेस सिस्टम की जिम्मेदारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को सौंपी गई है।देवघर, रांची और धनबाद के उपायुक्तों ने राष्ट्रपति के कार्यक्रमों से संबंधित ब्लूप्रिंट साझा किया। इसमें स्वागत और विदाई के दौरान उपस्थित महानुभावों की सूची, एयरपोर्ट पर रेड कार्पेट स्वागत, बुके, राष्ट्रगान, कारकेड और आउट राइडर्स की व्यवस्था, फोटोग्राफरों के लिए खुले वाहन, बैगेज वैन, सुरक्षा, छाता, मंच व्यवस्था और संबोधन करने वालों की सूची पर भी चर्चा की गई।

इसके अलावा राष्ट्रपति के साथ आने वाले प्रतिनिधियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थलों पर मेडिकल सुविधा, पेयजल, शौचालय, अग्निशमन और सुरक्षा से जुड़े अन्य जरूरी प्रबंधों को लेकर भी विस्तृत समीक्षा की गई।राज्य सरकार की कोशिश है कि राष्ट्रपति के दौरे के सभी कार्यक्रम गरिमा, सुरक्षा और पूर्ण प्रोटोकॉल के साथ संपन्न हों।