1000231271

West Singhbhum: चाईबासा-तांतनगर मार्ग पर स्कूटी और बाइक की टक्कर, युवक की मौके पर मौत…

खबर को शेयर करें
1000231271

Jharkhand: पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा चाईबासा-तांतनगर मुख्य मार्ग पर तुईबीर के पास हुआ जहां एक स्कूटी और बाइक के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे में स्कूटी सवार युवक लक्ष्मण बिरुली (उम्र 28 वर्ष) निवासी बरकुंडिया की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी चंद्रशेखर दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी चंद्रशेखर ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।

इस घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है। परिजन और स्थानीय लोग घटना से गहरे सदमे में हैं। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।