चंदन मिश्रा हत्याकांड में शूटर गिरफ्तार, बंगाल से हुई गिरफ्तारी
पटना: पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बिहार और पश्चिम बंगाल की संयुक्त STF टीम ने पश्चिम बंगाल से कई शूटरों को गिरफ्तार किया है। ये वही शूटर बताए जा रहे हैं जिन्होंने चंदन की ICU में घुसकर गोली मारकर हत्या की थी। गिरफ्तारी को लेकर अभी तक पुलिस की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, हत्या की साजिश जेल में बंद अपराधी शेरू सिंह ने रची थी।
शेरू इस समय पुरुलिया जेल में बंद है और बिहार STF ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि वह इस पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। पुलिस इस घटना को गैंगवार या अंदरूनी साजिश के रूप में देख रही है और सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।चंदन मिश्रा को 15 जुलाई को पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसी दिन दोपहर ऑपरेशन हुआ और डॉक्टर ने बताया कि मरीज को 16 जुलाई को छुट्टी दी जाएगी।


