मंईयां सम्मान योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: अब CID करेगी जांच, 172 फर्जी लाभुकों पर केस दर्ज…

Jharkhand: मंईयां सम्मान योजना में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अब जांच की जिम्मेदारी CID को सौंप दी गई है। पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह थाने में 172 फर्जी लाभुकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। ये सभी लाभुक झारखंड के नहीं बल्कि बिहार और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।
मंईयां सम्मान योजना विशेष रूप से झारखंड की महिलाओं के लिए चलाई गई थी लेकिन जांच में सामने आया कि बिहार के किशनगंज और बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के 172 लोगों ने फर्जी तरीके से इस योजना का लाभ उठाया। अब CID यह पता लगाएगी कि इन फर्जी लाभार्थियों को योजना का लाभ कैसे मिला और इसमें कौन-कौन लोग शामिल थे।
CID यह भी जांच करेगी कि इस फर्जीवाड़े में किसी गिरोह की भूमिका है या नहीं और अगर है तो वह गिरोह अन्य जिलों में भी इसी तरह का फर्जीवाड़ा कर चुका है या नहीं। जल्द ही CID की टीम गालूडीह थाना पहुंचकर इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज अपने कब्जे में लेगी ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके।
फिलहाल प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है और जांच प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की संभावना है।